विनीता चुनी गयी उम्मीदवार
विनीता चुनी गयी उम्मीदवार26बीएचयू-8-बैठक में उपस्थित लोग.भुरकुंडा. सौंदा डी पंचायत में सोमवार को स्थानीय लोगों की बैठक दिलीप देवधरिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रदीप कुमार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से संजय यादव की पत्नी विनीता देवी को मुखिया पद का उम्मीदवार चुना गया. मौके पर विनीता ने कहा कि जनता का यह फैसला […]
विनीता चुनी गयी उम्मीदवार26बीएचयू-8-बैठक में उपस्थित लोग.भुरकुंडा. सौंदा डी पंचायत में सोमवार को स्थानीय लोगों की बैठक दिलीप देवधरिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रदीप कुमार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से संजय यादव की पत्नी विनीता देवी को मुखिया पद का उम्मीदवार चुना गया. मौके पर विनीता ने कहा कि जनता का यह फैसला जनता के हित में साबित होगा. अगर वह चुनाव जीतीं, तो पंचायत का विकास करना ही उनका लक्ष्य होगा. बैठक में अर्जुन महतो, नीरज भट्ट, अजय कुमार, सुरेश खरवार, संजय यादव, संजय भारती, गुड्डू झा, राजेश कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, मंजु देवी, पिंकी देवी, आशा देवी, करमजीत कौर, संध्या देवी, रीता देवी, दुखन साव, सतीश साव, अनिल सोनी, बबलू कुमार, जावेद खान, वाहिद अली, लक्ष्मीनारायण, जितेंद्र राम, अरुण मुंडा, गणेश राजभर, अशोक ठाकुर, माधुरी देवी, मीना देवी, जयंत, कमलेश आदि उपस्थित थे.