ओके…गांव के वद्यिुतीकरण में बाधक बन रहा रेलवे

अोके…गांव के विद्युतीकरण में बाधक बन रहा रेलवे नहीं दिया जा रहा एनओसी.भदानीनगर. आजादी के बाद चिटो गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. जब बिजली पहुंचाने की दिशा में काम शुरू भी किया गया, तो अब रेलवे विभाग इसमें बड़ा अड़चन बन गया है. ग्रामीणों ने बिजली के सवाल पर सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:30 PM

अोके…गांव के विद्युतीकरण में बाधक बन रहा रेलवे नहीं दिया जा रहा एनओसी.भदानीनगर. आजादी के बाद चिटो गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. जब बिजली पहुंचाने की दिशा में काम शुरू भी किया गया, तो अब रेलवे विभाग इसमें बड़ा अड़चन बन गया है. ग्रामीणों ने बिजली के सवाल पर सोमवार को मनोज मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की. संचालन फूलेश्वर गंझू ने किया. बैठक में बताया गया कि रेलवे विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण चिटो गांव में बिजली पहुंचने में अड़चन पैदा हो रही है. ग्रामीणों ने चिंता जतायी कि अगर एनओसी नहीं मिला, तो बिजली पहुंचाने के कार्य में लगा विद्युत विभाग अपना बोरिया बिस्तर समेट कर गांव से चला जायेगा. रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे डंपरों के चलने से सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. सड़क पर बड़े-पत्थर निकल गये हैं. ग्रामीणों ने बिजली, सड़क की समस्या को दूर करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही गयी. बैठक में रमेश बेदिया, संजय बेदिया, महावीर बेदिया, लहसन बेदिया, मनीता देवी, सुकरमनी देवी, अलका देवी, सीता देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, पुरनी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version