..रामगढ़ जिला दुग्ध व्यवसायी संघ का गठन

..रामगढ़ जिला दुग्ध व्यवसायी संघ का गठन फोटो फाइल 26आर-एच-बैठक में शामिल दुग्ध व्यवसायी.रामगढ़. माता बंजारी मंदिर के निकट माधव कुंज भवन में दुग्ध व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार राय गनौरी व संचालन अशोक यादव ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य विगत कुछ दिनों से व्यवसाय में होनेवाली परेशानी थी. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:30 PM

..रामगढ़ जिला दुग्ध व्यवसायी संघ का गठन फोटो फाइल 26आर-एच-बैठक में शामिल दुग्ध व्यवसायी.रामगढ़. माता बंजारी मंदिर के निकट माधव कुंज भवन में दुग्ध व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार राय गनौरी व संचालन अशोक यादव ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य विगत कुछ दिनों से व्यवसाय में होनेवाली परेशानी थी. बैठक में कहा गया कि हिंदू के साथ-साथ मुसलिम जाति के लोग भी इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. बताया गया कि उत्तर प्रदेश, बिहार के विभिन्न जिलों से गाय व भैंस रामगढ़ जिला में आता है. गाय भैंस जब दूध देना बंद कर देती है तो इसकी अदला-बदली व्यापारियों के साथ की जाती है. व्यापारी जानवर बिहार व उत्तर प्रदेश ले जाते हैं. इससे दुग्ध विक्रेताओं को चारा की बचत होती है. पुन: बच्चा देने पर जानवर को वापस लाया जाता है. लेकिन इसमें हो रही परेशानी को देखते हुये उपायुक्त से मिल कर इस बात को रखने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त से मिलने के लिए 30 अक्तूबर को दिन के बजे का समय तय किया गया. साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक रमेश प्रसाद यादव व हीरा गोप को बनाया गया. अध्यक्ष बैजू राय, सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर महतो को चुना गया. बैठक में रमेश प्रसाद यादव, बैजू राय, चंद्रमा यादव, पप्पू मिश्रा, लालमुनी राय, गौरीशंकर महतो, वृजबिहारी सिंह, रमाकांत यादव समेत बड़ी संख्या में दुग्ध विक्रेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version