.. फैमिली नेटवर्क मीटिंग का आयोजन
.. फैमिली नेटवर्क मीटिंग का आयोजन फोटो फाइल 26आर-आई-बैठक में मौजूद विशेष बच्चे व अभिभावक.रामगढ़. सेंस इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से रामगढ़ में नव भारत जागृति केंद्र द्वारा बधिरांध बच्चों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत फैमिली नेटवर्क मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चयनित बच्चों के माता, पिता व अभिभावकों ने […]
.. फैमिली नेटवर्क मीटिंग का आयोजन फोटो फाइल 26आर-आई-बैठक में मौजूद विशेष बच्चे व अभिभावक.रामगढ़. सेंस इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से रामगढ़ में नव भारत जागृति केंद्र द्वारा बधिरांध बच्चों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत फैमिली नेटवर्क मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चयनित बच्चों के माता, पिता व अभिभावकों ने भाग लिया. अपने संबोधन में कार्यक्रम प्रबंधक सुष्मिता भट्टाचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे सभी बच्चों के माता पिता का आपस में मेल मिलाप करा कर बच्चों की समस्याओं को हल निकालना है. उन्होंने उपस्थित माता व पिता से कहा कि आप विशेष बच्चों के विशेष माता पिता हैं. उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान उचित तरीके से टीकाकरण नहीं करने व लापरवाही से ऐस विशेष बच्चों का जन्म होता है. जिला समन्वयक अभय कुमार ने कहा कि सभी कार्यक्रम दानदाताओं पर ही आधारित है. मौके पर प्रशिक्षक मुकेश कुमार, राजेश कुमार व कपिलदेव कुमार ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सुनीता देवी, उषा देवी, सीमा देवी, युगेश्वर राम, कलावती देवी, बलराम ठाकुर, गंगा नायक, तुलतुल बनर्जी, गुडि़या देवी, मो कलाम समेत अनेक अभिभावक मौजूद थे.