उम्मीदवारों को विजयी बनाने का नर्णिय
उम्मीदवारों को विजयी बनाने का निर्णयगिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीणों की बैठक हेसालौंग गांव के बेलवागढ़ा टोला में हुई. इसकी अध्यक्षता गोविंद राम ने की. संचालन बलवीर प्रजापति ने किया. बैठक में मुखिया पद के उम्मीदवार पच्चू, पंसस के तारा चौधरी, वार्ड सदस्य बलवीर प्रजापति के समर्थन का निर्णय लिया गया. बैठक में सोहन प्रजापति, रितेश, सुंदर, सुनील […]
उम्मीदवारों को विजयी बनाने का निर्णयगिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीणों की बैठक हेसालौंग गांव के बेलवागढ़ा टोला में हुई. इसकी अध्यक्षता गोविंद राम ने की. संचालन बलवीर प्रजापति ने किया. बैठक में मुखिया पद के उम्मीदवार पच्चू, पंसस के तारा चौधरी, वार्ड सदस्य बलवीर प्रजापति के समर्थन का निर्णय लिया गया. बैठक में सोहन प्रजापति, रितेश, सुंदर, सुनील टोप्पो, विजन, रमेश, विजय, सिकंदर, बुधन, लालो, सुरेश, श्यामदेव, दशरथ, चामू, श्रवण, किटू, छोटन, सरभू, पुतुल, जटल, रतन, किटना आदि उपस्थित थे.