भाकपा माले कार्यालय में शोकसभा

भाकपा माले कार्यालय में शोकसभा रामगढ़. भाकपा माले जिला कार्यालय में मंगलवार को शोक सभा हुई. शोकसभा में भाकपा माले नेता सुरेंद्र बरूआ के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 70 के दशक से बरूआ जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:29 PM

भाकपा माले कार्यालय में शोकसभा रामगढ़. भाकपा माले जिला कार्यालय में मंगलवार को शोक सभा हुई. शोकसभा में भाकपा माले नेता सुरेंद्र बरूआ के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 70 के दशक से बरूआ जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी कार्य करती रहेगी. बरूआ का अंतिम संस्कार हजारीबाग में 27 अक्तूबर को किया गया. शोक सभा में माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया,देवकीनंदन बेदिया, हीरा गोप, सरयू बेदिया, विगेंद्र ठाकुर, लालचंद ठाकुर, लालमोहन मुंडा, हीरालाल महतो, बुधन साव आदि मौजूद थे.