जुनैद के मोबाइल में दफन है कई राज
जुनैद के मोबाइल में दफन है कई राज पतरातू. भीड़ के हाथों मारे गये शूटर जुनैद के पास से बरामद मोबाइल कई राज खोलेगा. पुलिस इस मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल चुकी है. इसमें हत्या व साजिश से जुड़े मामलों का खुलासा हो सकता है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. […]
जुनैद के मोबाइल में दफन है कई राज पतरातू. भीड़ के हाथों मारे गये शूटर जुनैद के पास से बरामद मोबाइल कई राज खोलेगा. पुलिस इस मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल चुकी है. इसमें हत्या व साजिश से जुड़े मामलों का खुलासा हो सकता है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. सूत्र बताते हैं कि कॉल डिटेल में पतरातू व आसपास क्षेत्र के कई लोगों का नंबर है. इनमें से कुछ सफेदपोश भी हैं, जो अपराधियों से सांठगांठ रखते हैं. इधर, कॉल डिटेल निकाले जाने की सूचना के बाद अपराध जगत से संबंध रखने वाले लोगों में घबराहट बढ़ गयी है. पुलिस के डर से कुछ के क्षेत्र छोड़ने की भी सूचना मिल रही है.