केसरवाणी वैश्य समाज के उत्थान पर जोर
केसरवाणी वैश्य समाज के उत्थान पर जोरघाटोटांड़. केदला तीन नंबर में मंगलवार को केसरवाणी वैश्य समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विनोद केसरी ने की. बैठक में समाज के उत्थान, शिक्षा के विकास सहित नशाखोरी पर पूर्णत: अंकुश लगाने पर विचार -विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से तय किया गया कि केसरवाणी वैश्य समाज के उत्थान […]
केसरवाणी वैश्य समाज के उत्थान पर जोरघाटोटांड़. केदला तीन नंबर में मंगलवार को केसरवाणी वैश्य समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विनोद केसरी ने की. बैठक में समाज के उत्थान, शिक्षा के विकास सहित नशाखोरी पर पूर्णत: अंकुश लगाने पर विचार -विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से तय किया गया कि केसरवाणी वैश्य समाज के उत्थान के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये. बैठक में किशोरी लाल केसरी, उमेश प्रसाद केसरी, प्रदीप केसरी, विजय केसरी, सुरेंद्र केसरी, काशी प्रसाद केसरी, गणेश केसरी, बलराम केसरी, दशरथ केसरी, बैजू केसरी, सीताराम केसरी आदि शामिल थे.