रैयतों ने प्रबंधन को सहयोग का दिया आश्वासन
रैयतों ने प्रबंधन को सहयोग का दिया आश्वासन अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामसभा फोटो फाइल संख्या 27 कुजू डी : मंच पर उपस्थित अधिकारी, 27 कुजू ई: समारोह में उपस्थित ग्रामीणकुजू. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत तोपा ऑफिसर्स क्लब में ग्रामसभा हुई. सभा की अध्यक्षता तोपा पीओ एके सिंह ने की. संचालन मंगरदाहा […]
रैयतों ने प्रबंधन को सहयोग का दिया आश्वासन अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामसभा फोटो फाइल संख्या 27 कुजू डी : मंच पर उपस्थित अधिकारी, 27 कुजू ई: समारोह में उपस्थित ग्रामीणकुजू. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत तोपा ऑफिसर्स क्लब में ग्रामसभा हुई. सभा की अध्यक्षता तोपा पीओ एके सिंह ने की. संचालन मंगरदाहा रैयत सह इंटक नेता धनेश्वर मांझी ने किया. इस अवसर पर मांडू सीओ के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व कर्मचारी रामरतन पांडेय मौजूद थे. परियोजना पदाधिकारी ने तोपा खुली खदान के विस्तारीकरण की दिशा में तोपा बस्ती की 48.18 हेक्टेयर वन भूमि तक 65.78 हेक्टेयर गैरमजरूआ भूमि (कुल 113.96 हेक्टेयर) का आनापत्ति प्रमाण पत्र पर सहमति के लिए रैयतों से राय मांगी. उन्होंने जंगल, झाड़ व वन भूमि के लिए रैयतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की दिशा में राय मांगी. मौके पर अधिकांश रैयतों ने परियोजना के हित में सहयोग करने व अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर अपनी सहमति जतायी. रैयतों ने राजस्व कर्मचारी से यह जानना चाहा कि कई ऐसी जमीन हैं, जिनके कागजात है, लेकिन दखल कब्जा नहीं है. कई रैयतों का जमीन पर दखल कब्जा है, लेकिन कागजात नहीं है. इस पर पीओ व राजस्व कर्मचारी ने कहा कि सही जमीन, दखल कब्जा व कागजात होने पर सीसीएल द्वारा नौकरी व मुआवजा देने में कोई बाधा नहीं होगी. मौके पर खान प्रबंधक एसके दत्ता, पी कुमार, रामजी प्रसाद, परशुराम सिंह, राजेश्वर गंझू, महादेव रविदास, राम भजनलाल महतो, मो इलियास, द्वारिका गंझू, भीखन गंझू, जयनंदन करमाली, मंगू मांझी, मुबारक अंसारी, ललित राम, राजकुमार केशरी, गोपेश्वर करमाली, बालेश्वर महतो, अब्बास मियां, सिकंदर अंसारी, मो इसलाम आदि मौजूद थे.