सीआइडी ने गौतम से पूछताछ की
सीआइडी ने गौतम से पूछताछ की रामगढ़. गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडे की हत्या में शामिल गौतम मंडल का इलाज रामगढ़ में करा कर वर्तमान में उसे रामगढ़ थाना में रखा गया है. मंगलवार को रामगढ़ थाना में रांची से आयी सीआइडी की टीम ने गौतम मंडल से पूछताछ की. पुलिस के अन्य […]
सीआइडी ने गौतम से पूछताछ की रामगढ़. गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडे की हत्या में शामिल गौतम मंडल का इलाज रामगढ़ में करा कर वर्तमान में उसे रामगढ़ थाना में रखा गया है. मंगलवार को रामगढ़ थाना में रांची से आयी सीआइडी की टीम ने गौतम मंडल से पूछताछ की. पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी गौतम मंडल से पूछताछ की है. उसने क्या बताया है, इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया है. ज्ञात हो कि गोली मार कर भागने के क्रम में गौतम मंडल भीड़ के हत्थे चढ़ गया था. भीड़ से बचा कर पुलिस ने उसका इलाज रामगढ़ में कराया.