मुखिया उम्मीदवार ने नामांकन कराया
मुखिया उम्मीदवार ने नामांकन करायाफोटो – 27 घाटो -1 समर्थकों के साथ नामांकन कराने जाती मुखिया प्रत्याशी बबीता देवीघाटोटांड़.गोमिया प्रखंड की पंचमो पंचायत से मुखिया उम्मीदवार बबीता देवी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए गोमिया रवाना हुईं. नामांकन कराने के लिए जाने से पूर्व बबीता देवी घर में पूजा -पाठ कर […]
मुखिया उम्मीदवार ने नामांकन करायाफोटो – 27 घाटो -1 समर्थकों के साथ नामांकन कराने जाती मुखिया प्रत्याशी बबीता देवीघाटोटांड़.गोमिया प्रखंड की पंचमो पंचायत से मुखिया उम्मीदवार बबीता देवी मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए गोमिया रवाना हुईं. नामांकन कराने के लिए जाने से पूर्व बबीता देवी घर में पूजा -पाठ कर समर्थकों के साथ केदला तीन नंबर आयी. यहां समर्थकों ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने गोमिया जा कर नामांकन कराया. मौके पर उनके साथ लखन महतो, लोक नाथ महतो, हीरामन महतो, देवनंदन रजवार, लालदेव महतो, प्रमोद कुमार, सुषमा सुमन, लाल मुनी प्रसाद, बसंत महतो, किशुन महतो, जीवलाल महतो, भंतु सिंह आदि उपस्थित थे.