लीड) जिप सदस्य के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने परचा भरा

लीड) जिप सदस्य के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने परचा भराचितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंडफोटो फाइल 27आर-ई व एफ- नामांकन दाखिल करते महिला व पुरुष.रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रामगढ़ जिला के दुलमी, चितरपुर व गोला प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. सोमवार से इन तीन प्रखंडों के लिए नामांकन पत्र जमा होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:04 PM

लीड) जिप सदस्य के लिए एक-एक उम्मीदवारों ने परचा भराचितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंडफोटो फाइल 27आर-ई व एफ- नामांकन दाखिल करते महिला व पुरुष.रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रामगढ़ जिला के दुलमी, चितरपुर व गोला प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. सोमवार से इन तीन प्रखंडों के लिए नामांकन पत्र जमा होना प्रारंभ हुआ. सोमवार को केवल नामांकन पत्र बिके थे. मंगलवार को नामांकन पत्र जमा किये गये. जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समाहर्ता कार्यालय, पंचायत समिति सदस्य के लिए एलआरडीसी कार्यालय में नामांकन पत्र दिये जा रहे हैं. मुखिया व वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन पत्र संबंधित प्रखंडों में दिये व जमा लिये जा रहे हैं. मंगलवार को रामगढ़ में जिला परिषद सदस्य के लिए चितरपुर दक्षिणी भाग 12 के लिए यूसुफ मजहर तथा दुलमी भाग 10 के लिए गुलाम रसूल अंसारी ने नामांकन दाखिल किया. चितपुर प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य के लिए मायल से मुखलाला महतो व सतीश कुमार, चितरपुर से फरीदा खातून, बड़की पोना से पुनीता देवी, चितरपुर दक्षिणी से सालीक अहमद व गुलाम मोहम्मद ने नामांकन दाखिल किया. दुलमी प्रखंड के इचातु से सुषमा देवी अनिल कुमार, कुल्ही से रामकिशुन भोगता, जमीरा से फूलकुमारी देवी तथा होन्हे से राजीव कुमार मेहता ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया. गोला प्रखंड के बंदा से विक्रम करमाली व ओम प्रकाश राम, हुपू से परमानंद महतो, बरियातु से लालमोहन महतो व ललिता देवी, पूरबडीह से अशेश्वर महतो, गोला से उषा गोस्वामी, सोसोकला से मो सगीर अहमद, बेटुलकला से अवंती देवी, संग्रामपुर से रूसा महतो, नवाडीह से सुनीता देवी, गोला से संतोष कुमार तथा सोसोकला से गौरीशंकर महतो ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करनेवालों के साथ उनके समर्थक भी रामगढ़ पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version