मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता

मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता कुजू.रैयत विस्थापित मोरचा, आरा सारूबेड़ा द्वारा महाप्रबंधक कुजू को दिये गये मांग पत्र को लेकर मंगलवार को आरा पीओ कार्यालय में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इसमें आरा कोलियरी चालू करने, डुमरबेड़ा में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करने, जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा के बारे में प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:20 PM

मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता कुजू.रैयत विस्थापित मोरचा, आरा सारूबेड़ा द्वारा महाप्रबंधक कुजू को दिये गये मांग पत्र को लेकर मंगलवार को आरा पीओ कार्यालय में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इसमें आरा कोलियरी चालू करने, डुमरबेड़ा में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करने, जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा के बारे में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. प्रबंधन ने महाप्रबंधक के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया. वार्ता में मोरचा के लोगों ने पुनर्वास देने तक वैकल्पिक आवास देने की मांग की गयी. मौके पर प्र्रबंधन की ओर से पीओ पीएम प्रधान, कोलियरी प्रबंधक श्री कुमार, कार्मिक पदाधिकारी श्री ठाकुर, मोरचा की ओर से गुलाब रब्बानी, मो साबीर, नवलकिशोर महतो, मो कार्तिक मांझी, अफजल मियां, रोहन महतो, जगदीश महतो, हैदर अली, मो एकराम, मुस्ताक, भोला, कलिम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version