साहत्यिकार को मातृशोक
साहित्यकार को मातृशोक रामगढ़. सेंट्रल सौंदा निवासी साहित्यकार रासबिहारी राय की माता सुशीला राय (80 वर्ष) का निधन हो गया है. उनका निधन इलाज के क्रम में टीएमएच में हुआ. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वे शिक्षक स्व राजेंद्र राय की पत्नी थीं. उनके एक पुत्र अरुण कुमार राय भी शिक्षक हैं. उनके निधन […]
साहित्यकार को मातृशोक रामगढ़. सेंट्रल सौंदा निवासी साहित्यकार रासबिहारी राय की माता सुशीला राय (80 वर्ष) का निधन हो गया है. उनका निधन इलाज के क्रम में टीएमएच में हुआ. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वे शिक्षक स्व राजेंद्र राय की पत्नी थीं. उनके एक पुत्र अरुण कुमार राय भी शिक्षक हैं. उनके निधन पर विनय कुमार सिंह, सरोज कुमार झा, मनोज सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.