जिप के 15, मुखिया के 18, पंसस के छह उम्मीदवारों ने भरे परचे वार्ड सदस्य के 25 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया नामांकन के दौरान प्रखंड व जिला मुख्यालय में उम्मीदवारों व समर्थकों की गहमा-गहमी रहीफोटो 27गिद्दी1,2,3,18,19,20,21,22,23-जिप उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में 18 मुखिया व 25 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल किया. हजारीबाग जिला मुख्यालय में डाड़ी भाग एक व दो के 15 जिला परिषद सदस्य तथा अनुमंडल कार्यालय में पंसस के छह उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा. प्रखंड व जिला मुख्यालय में कई उम्मीदवार जुलूस के शक्ल में नामांकन कराने पहुंचे. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी के सामने डाड़ी पंचायत की मुखिया उम्मीदवार यशोदा देवी, सुनीता सिंह, गिद्दी ख पंचायत की प्रेमलता सिन्हा, उषा देवी, सुमन देवी, वीणा सिन्हा, मीना देवी, रैलीगढ़ा पश्चिमी की रागिनी वर्मा, नीलू सिंह, हेसालौंग के पच्चू भुईयां, गिद्दी क पंचायत के भीखू करमाली, गिद्दी ग पंचायत की पार्वती देवी, टोंगी के रामकिशुन मुर्मू, होन्हेमोढ़ा पंचायत के लोदो मुंडा, सहदेव कुमार किस्कू, कनकी के सुरेश महतो, बलसगरा की पुतुल देवी, हुआग पंचायत के मो अताउल्लाह ने परचा दाखिल किया. हजारीबाग जिला मुख्यालय में डाड़ी भाग एक के जिला परिषद उम्मीदवार कुमेश्वर महतो, कमलनाथ महतो, सर्वेश कुमार सिंह, जीवलाल महतो, नेमन यादव, राजकुमार महतो, जगदीश महतो, देवनारायण महतो, कपिलदेव महतो, सयुम अंसारी, गौरीशंकर टुडू तथा डाड़ी भाग दो के जिला परिषद उम्मीदवार सुशीलचंद्र उर्फ गुड्डू यादव, गुंजन साहू, सरफुल हक, जीतेंद्र मंडल ने परचा दाखिल किया. अनुमंडल कार्यालय में डाड़ी पंचायत की पंसस उम्मीदवार रीता देवी, कनकी पंचायत के हीराप्रसाद यादव, रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मो इजहार, कनकी पंचायत भाग दो से दशमी देवी, बलसगरा पंचायत से मीना देवी, हुआग पंचायत से गुलजार अली ने नामांकन का परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के सामने वार्ड सदस्य के उम्मीदवार बिरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ चिंटू लाला, सुशीला पटेल, अनन्या मुखर्जी, मतरोना कुजूर, बलवीर प्रजापति, संजय दता, हीना, दशरथ साहू, संतोष कुमार, रेणु देवी, सरिता देवी, उपेंद्र प्रसाद, अनुराधा देवी, लक्ष्मी देवी, बबिता देवी, मो सराफत, कौशल महतो, शाहिद, सुभाषो, बसंती, भीखराज आदि ने नामांकन का परचा भरा. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में नामांकन फॉर्म मंगलवार को भी बिक्री हुई. वार्ड सदस्य के 55 उम्मीदवार तथा मुखिया के नौ उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की.
जिप के 15, मुखिया के 18, पंसस के छह उम्मीदवारों ने भरे परचे
जिप के 15, मुखिया के 18, पंसस के छह उम्मीदवारों ने भरे परचे वार्ड सदस्य के 25 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया नामांकन के दौरान प्रखंड व जिला मुख्यालय में उम्मीदवारों व समर्थकों की गहमा-गहमी रहीफोटो 27गिद्दी1,2,3,18,19,20,21,22,23-जिप उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में 18 मुखिया व 25 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement