21 मुखिया व 60 वार्ड सदस्य ने परचे भरे

21 मुखिया व 60 वार्ड सदस्य ने परचे भरे दुलमी फोटो फाइल : 28 चितरपुर टी, यू, भी, डब्ल्यू नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों से नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में लोग मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए नामांकन कराने पहुंचे. मुखिया पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:41 PM

21 मुखिया व 60 वार्ड सदस्य ने परचे भरे दुलमी फोटो फाइल : 28 चितरपुर टी, यू, भी, डब्ल्यू नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों से नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में लोग मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए नामांकन कराने पहुंचे. मुखिया पद के लिए 21 लोग व वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए 60 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए उसरा पंचायत से दिलीप महतो, सूर्यनाथ महतो, हीरालाल नायक, रमेश रजक, कुल्ही से मीठू राम महतो, ब्रजकिशोर महतो, उमाशंकर महतो, सिकनी से आशा देवी, पूर्णिमा देवी, शीला देवी, सोसो से अजय महतो, कैलाश महतो, मनोज कुमार, उसरा से पार्वती देवी, दुलमी से ममता देवी सहित 21 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 60 वार्ड सदस्यों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. मौके पर बीडीओ असलम खान सहित कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version