तेरे दरबार में मइया खुशी मिलती है

तेरे दरबार में मइया खुशी मिलती है सेंट्रल सौंदा फुटबॉल मैदान में मां भगवती जागरण का आयोजन 28 बीएचयू – 1 में जागरण का उदघाटन करते जीएम व अन्य, 2 में भक्ति गीत प्रस्तुत करती महुआ चैनेल के रीमा व राजा, 3 में जागरण में उपस्थित लोगभुरकुंडा. दुर्गा पूजा समिति सेंट्रल सौंदा ने सेंट्रल सौंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:57 PM

तेरे दरबार में मइया खुशी मिलती है सेंट्रल सौंदा फुटबॉल मैदान में मां भगवती जागरण का आयोजन 28 बीएचयू – 1 में जागरण का उदघाटन करते जीएम व अन्य, 2 में भक्ति गीत प्रस्तुत करती महुआ चैनेल के रीमा व राजा, 3 में जागरण में उपस्थित लोगभुरकुंडा. दुर्गा पूजा समिति सेंट्रल सौंदा ने सेंट्रल सौंदा फुटबॉल मैदान में मां भगवती जागरण का आयोजन किया. जागरण का उदघाटन मुख्य अतिथि बरका-सयाल मुख्य महाप्रबंधक पी चंदा, एसओपी वीएसपी सिन्हा, सौंदा डी पीओ अवनीश कुमार ने किया. मौके पर जीएम पी चंदा ने कहा कि भगवती जागरण से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे पूर्व रामगढ़ मां वैष्णो देवी मंदिर से ज्योत लाकर जागरण स्थल पर लाया गया. जागरण का शुभारंभ विनोद शर्मा ने गणेश वंदना से किया. जागरण में महुआ चैनल के स्टार कलाकार रीमा शर्मा, राजा भोजपुरिया ने भक्ति व छठ गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. रीमा वर्मा के कुंहके कोयलिया, विनय मिश्रा के शिरडी वाले साईं बाबा, विनोद शर्मा के तूने मुझे बुलाया व सत्यजीत बनर्जी के कोशिश करके देख ले आदि गीत प्रस्तुत किये गये. आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. जागरण को सफल बनाने में शिव शंकर सिंह, एचएन सिंह, जग्गू सिंह, कमलेश नारायण शर्मा, अरुण कुमार, श्रीकांत गुप्ता, अर्जुन कुमार, राजाराम, रंजू आदि की मुख्य भूमिका रही. मौके पर भुरकुंडा थाना के निगम सिंह, एस चौबे, सुधीर शर्मा, किस्टो, मुन्ना अंसारी, हरिनारायण शर्मा, राजेंद्र पासवान, सुनील पांडेय, विक्रांत पांडेय, किस्टो, शषिभूषण सिंह, जेपी सिंह, बिरेंद्र आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version