राशनकार्ड नहीं मिलने पर रोष
राशनकार्ड नहीं मिलने पर रोष राशनकार्ड से कई गरीब है वंचित, लाभुकों को राशनकार्ड के लिए किया जा रहा है परेशानफोटो 28गिद्दी23-विरोध करते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा गांव के रामनगर टोला व आस-पास के कई लोगों ने राशनकार्ड नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी है. कई गरीब ऐसे हैं, जिन्हें राशनकार्ड की सूची में शामिल नहीं किया […]
राशनकार्ड नहीं मिलने पर रोष राशनकार्ड से कई गरीब है वंचित, लाभुकों को राशनकार्ड के लिए किया जा रहा है परेशानफोटो 28गिद्दी23-विरोध करते ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). बड़काचुंबा गांव के रामनगर टोला व आस-पास के कई लोगों ने राशनकार्ड नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी है. कई गरीब ऐसे हैं, जिन्हें राशनकार्ड की सूची में शामिल नहीं किया गया है. वंचित रहने वाले गरीब काफी आक्रोशित हैं. इनलोगों ने आरोप लगाया है कि जो सुखी संपन्न है, उन्हें राशन कार्ड मिल गया है. गरीब लोग राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. गांव के इंद्रदेव महतो व राथो महतो ने कहा कि पंचायत के डीलरों की कार्यशैली से यहां के ग्रामीण काफी नाराज हैं. डीलरों के पास राशन कार्ड आया है, लेकिन लाभुकों को वेलोग कई तरह से परेशान कर रहे हैं. कुछ डीलरों ने कहा कि अधिकांश राशन कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच कर दिया गया है. कुछ राशन कार्ड बचा हुआ है, उसे भी जल्द ही वितरण कर देंगे. विरोध करने वालों में लेदो प्रजापति, रामेश्वर, बबलू, अरविंद गुप्ता, उपेंद्र महतो, संजय, अर्जुन साव, सरिता देवी, मीना देवी आदि शामिल थे.