जागरण में झूमे श्रद्धालु

जागरण में झूमे श्रद्धालु 28पीटीआर-11-गीत प्रस्तुत करते गायक.उरीमारी. रेलवे साइडिंग टिपला में दुर्गा पूजा के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया. जागरण की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर रामगढ़ से अखंड ज्योत लाकर की गयी. मां शारदे जागरण मंडली रामगढ़ के कलाकारों ने भक्ति गीतों से रात भर श्रोताओं को झुमाया. गायकों ने कृपा करो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 8:57 PM

जागरण में झूमे श्रद्धालु 28पीटीआर-11-गीत प्रस्तुत करते गायक.उरीमारी. रेलवे साइडिंग टिपला में दुर्गा पूजा के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया. जागरण की शुरुआत वैष्णो देवी मंदिर रामगढ़ से अखंड ज्योत लाकर की गयी. मां शारदे जागरण मंडली रामगढ़ के कलाकारों ने भक्ति गीतों से रात भर श्रोताओं को झुमाया. गायकों ने कृपा करो मन भावे, मइया की चुनरिया गोटेदार, पिया ड्राइवर हो आदि गीतों की प्रस्तुति की. मंडली में गायिका प्रीति, सरिता, गायक पवन पंडित, श्रवण समेत आदि शामिल थे. वाद्य यंत्रों पर प्रीतेश पांडेय, मिलन चक्रवर्ती ,रजनीश झा , राजू व चटन देव ने संगत किया. जागरण को सफल बनाने में अरुण कुमार, परमेश्वर मुंडा, शक्ति साव, राजकुमार सरकार, उत्तम कुमार, उमेश मुंडा, करमचंद उरांव, रमेश राम , राजीव रंजन आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version