profilePicture

आरा पीओ के साथ रैयतों की वार्ता

आरा पीओ के साथ रैयतों की वार्ता फोटो फाइल संख्या 28 कुजू आई: वार्ता में उपस्थित लोग कुजू. रैयत विस्थापित मोरचा आरा सारूबेड़ा द्वारा सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक को दिये गये मांग पत्र के आलोक में बुधवार को वार्ता हुई. आरा परियोजना कार्यालय में पीओ एसके परासर के साथ हुई वार्ता में सारूबेड़ा सीओसीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:30 PM

आरा पीओ के साथ रैयतों की वार्ता फोटो फाइल संख्या 28 कुजू आई: वार्ता में उपस्थित लोग कुजू. रैयत विस्थापित मोरचा आरा सारूबेड़ा द्वारा सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक को दिये गये मांग पत्र के आलोक में बुधवार को वार्ता हुई. आरा परियोजना कार्यालय में पीओ एसके परासर के साथ हुई वार्ता में सारूबेड़ा सीओसीपी खदान चालू कराने पर विचार- विमर्श हुआ. आरा फीडर ब्रेकर में अधिग्रहित भूमि के बदले नौकरी व मुआवजा देने, आरा चेक पोस्ट से चार नंबर तक सड़क मरम्मत व पानी छिड़काव सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति बनी. वार्ता में मोरचा की ओर से सोनाराम मांझी, मो अलाउद्दीन, चरका मांझी, रोहन महतो, गुलाब रबानी, मो शाहिद अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version