सीसीएल मुख्यालय का घेराव सफल बनाने का आह्वान
सीसीएल मुख्यालय का घेराव सफल बनाने का आह्वानठेका मजदूरों को लेकर बीसीकेयू की बैठक 28 गिद्दी 1-उपस्थित ठेका मजदूर व अन्य गिद्दी (हजारीबाग). ठेका मजदूरों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) ने बुधवार को रैलीगढ़ा में बैठक की. अध्यक्षता अनिल लाल ने की. बीसीकेयू के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि हाई पावर […]
सीसीएल मुख्यालय का घेराव सफल बनाने का आह्वानठेका मजदूरों को लेकर बीसीकेयू की बैठक 28 गिद्दी 1-उपस्थित ठेका मजदूर व अन्य गिद्दी (हजारीबाग). ठेका मजदूरों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) ने बुधवार को रैलीगढ़ा में बैठक की. अध्यक्षता अनिल लाल ने की. बीसीकेयू के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि हाई पावर कमेटी के फैसले को सीसीएल के कोयला क्षेत्रों में लागू नहीं किया जा रहा है. ठेका मजदूरों की संख्या कोयला उद्योग में लगातार बढ़ रही है. कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों की मजदूरी निर्धारित की गयी है. महंगाई भत्ता व अन्य सामाजिक सुरक्षा देने पर भी सहमति बनी है. पर प्रबंधन इसे लागू करने के प्रति गंभीर नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर छह नवंबर को सीसीएल मुख्यालय रांची का घेराव किया जायेगा. उन्होंने ठेका मजदूरों से इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. मजदूर नेता धनेश्वर तुरी ने कहा कि ठेका मजदूरों की एकता से ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है. बैठक में रोहित दास, कोशराम महतो, बैजनाथ साव, अजय चौधरी, सुनील कुमार सिंह, मो नूर हसन, बलबिंदर सिंह, मदन रवानी, धनेश्वर महतो, दयानंद मिश्रा, संजय कुमार, रविंद्र राम, विनोद बिहारी महतो, मुकेश महतो, अशोक, सुबोध, प्रदीप, राजकुमार, अनिल बेसरा, मनोज चौधरी, सुधीर उरांव, अरविंद कुमार, भुवनेश्वर, मुंशी करमाली, सूरज कुमार, संतोष कुमार, उतम कुमार आदि उपस्थित थे.