जिप के सात व पंसस के लिए छह ने परचे भरे
गिद्दी(हजारीबाग) : हजारीबाग अपर समाहर्त्ता कार्यालय में बुधवार को डाड़ी भाग एक व दो के सात जिला परिषद सदस्य ने नामांकन का परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता अंजनी कुमार के सामने डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार रतिलाल मरांडी, पच्चू राणा तथा डाड़ी भाग दो के अजीत प्रजापति, शंकर बेदिया, बहादूर बेदिया, सुरेश कुमार […]
गिद्दी(हजारीबाग) : हजारीबाग अपर समाहर्त्ता कार्यालय में बुधवार को डाड़ी भाग एक व दो के सात जिला परिषद सदस्य ने नामांकन का परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता अंजनी कुमार के सामने डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार रतिलाल मरांडी, पच्चू राणा तथा डाड़ी भाग दो के अजीत प्रजापति, शंकर बेदिया, बहादूर बेदिया, सुरेश कुमार गंझू, शमीम अंसारी ने अपने-अपने प्रस्तावक के साथ परचा दाखिल किया.
हजारीबाग अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी अनुज कुमार प्रसाद के समाने डाड़ी प्रखंड के मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की पंसस उम्मीदवार लीलावती देवी, होन्हेमोढ़ा पंचायत की चुंबाको देवी, कनकी पंचायत के पतिलाल मांझी, गिद्दी क पंचायत के आशीष करमाली, गिद्दी ख पंचायत की रेणु देवी आदि ने परचा दाखिल किया.
पंसस के कई उम्मीदवार नामांकन करने के लिए अनुमंडल कार्यालय में देर शाम तक जमे रहे. मालूम हो कि तीन दिनों के अंदर जिप सदस्य के 23 तथा पंचायत समिति सदस्य के 12 से अधिक उम्मीदवार नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं.