गिद्दी : मुखिया के 23 परचे दाखिल
गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में 23 मुखिया व 78 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन का परचा दाखिल किया. प्रखंड मुख्यालय में कुछ उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन कराने पहुंचे. नामांकन के तीसरे दिन भी मुख्यालय में उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ जमी रही. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में […]
गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में 23 मुखिया व 78 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन का परचा दाखिल किया. प्रखंड मुख्यालय में कुछ उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन कराने पहुंचे. नामांकन के तीसरे दिन भी मुख्यालय में उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ जमी रही.
डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी के सामने हेसालौंग पंचायत की मुखिया उम्मीदवार पूनम देवी, उमेश कुमार राम, गिद्दी ख पंचायत की रानी सिंह, सोनिया महली, गिद्दी क पंचायत की प्रमिला देवी, संजय कुमार प्रजापति, कामेश्वर सिंह, टोंगी पंचायत के सोहराय किस्कू, राजेश बेदिया, रबोध पंचायत की रेश्मी देवी, रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मो जमील राइन, अरुण कुमार सिंह, हुआग पंचायत के शमसुल हक, वारिस, बलसगरा पंचायत की अंजली दास, अमृता प्रधान, कनकी पंचायत के तूफानी राम, सुनील कुमार राम, तालेश्वर साहू, जुगेश कुमार प्रसाद, होन्हेमोढ़ा पंचायत के गोपाल मांझी, महावीर मांझी व मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की कमला देवी ने परचा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के सामने वार्ड सदस्य के उम्मीदवार किरण मिश्रा, अर्चना देवी, हेमंत कुमार सिंह, गोपी प्रसाद, पार्वती देवी, सोनिया महली, रतन गंझू, रीना देवी, जयनंदन बेदिया, मंजूर अली, रेखा देवी, सुमन देवी, मीना कुमारी, चरकू तुरी, हसीना खातून, पूनम देवी, सोनमति, मुन्ना ठाकुर, यासमिन अख्तर, प्रतिमा दत्ता, सुमित्रा देवी, राधा देवी, अर्पणा देवी, मनोज कुमार दास, अवधेश प्रसाद आदि ने नामांकन का परचा भरा. वार्ड सदस्य काफी संख्या में नामांकन कराने पहुंचे थे.
इसके कारण नामांकन का कार्य शाम तक चला. तीन दिनों के अंदर मुखिया के 41 उम्मीदवार तथा वार्ड सदस्य के 105 लोगों ने परचा दाखिल किया है. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में नामांकन फॉर्म बुधवार को भी बिक्री हुई. वार्ड सदस्य के 51 तथा मुखिया के छह उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की.