मुखिया के 19 व वार्ड के लिए 26 नामांकन

चितरपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को चितरपुर प्रखंड कार्यालय में नामांकन फॉर्म खरीदने एवं मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशी पद में नामांकन कराने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी. कई लोग बाजे गाजे के साथ अपना नामांकन कराने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 12:53 AM
चितरपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को चितरपुर प्रखंड कार्यालय में नामांकन फॉर्म खरीदने एवं मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशी पद में नामांकन कराने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी.
कई लोग बाजे गाजे के साथ अपना नामांकन कराने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए 19 व वार्ड सदस्य पद के लिए लगभग 26 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया के लिए निर्वाचन पदाधिकारी मोनिका और वार्ड सदस्य के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में बीडीओ विकास तिर्की मौजूद थे. मौके पर सहायक अवर निरीक्षक असलम खान सदलबल मौजूद थे.
इन लोगों ने कराया नामांकन
चितरपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को लोग अपने समर्थकों के साथ मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन कराने पहुंचे. मुखिया पद के लिए चितरपुर बड़कीपोना पंचायत से अनिता देवी, निर्मला देवी, चितरपुर उत्तरी पंचायत से रवींद्र चौधरी, विजय साव, मो साजिद, संजय प्रसाद, चितरपुर पूर्वी पंचायत से अर्चना देवी, रूमा देवी उर्फ रीना देवी, नसीमा खातून, चितरपुर पश्चिमी से शाकिब असद उल्लाह, मो सना उल्लाह, भुचूंगडीह से महेश्वर मांझी, बोरोबिंग से नीना देवी, चितरपुर दक्षिणी से मो गुफरान, मो जाहिद, हबीब उल्लाह, लारीकला से उमेश राम नायक, सुकरीगढ़ा से धर्मेंद्र प्रसाद, मायल पंचायत से आसमा परवीन ने नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए चितरपुर की 13 पंचायत के विभिन्न वार्डों से लगभग 26 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन परचा दाखिल किया.
प्रखंड कार्यालय में फॉर्म खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
तीसरे दिन बुधवार को फॉर्म खरीदने को लेकर प्रखंड कार्यालय में लोगों की भीड़ रही. लोगों ने मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए फॉर्म खरीदे. मुखिया के लिए छह और वार्ड सदस्य के लिए 52 फॉर्म की खरीदारी की गयी.
सुकरीगढ़ा में मुखिया के लिए दो, वार्ड सदस्य के लिए सात, चितरपुर दक्षिणी में मुखिया के लिए दो, वार्ड सदस्य के लिए छह, चितरपुर उत्तरी में मुखिया के लिए एक, वार्ड सदस्य के लिए आठ, चितरपुर पश्चिमी में मुखिया के लिए एक, वार्ड सदस्य के लिए तीन, मारंगमरचा में वार्ड सदस्य के लिए तीन, भुचूंगडीह में वार्ड सदस्य के लिए तीन, लारीकला में वार्ड सदस्य के लिए पांच, बोरोबिंग में वार्ड सदस्य के लिए चार, मायल में वार्ड सदस्य के लिए दो, बोरोबिंग में वार्ड सदस्य के लिए चार एवं सेवई उत्तरी व दक्षिणी में वार्ड के लिए एक – एक फॉर्म की खरीदारी हुई.

Next Article

Exit mobile version