जिप उम्मीदवार का चयन नहीं
जिप उम्मीदवार का चयन नहीं कुजू.आरा कॉलोनी निवासी रोजे करमाली, प्रकाश मुंडा, अफजल मियां, अवध सिंह, हरि करमाली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आरा उत्तरी पंचायत के शिव मंदिर के समीप हुई बैठक में किसी भी व्यक्ति को सर्वसम्मति से जिप उम्मीदवार के रूप में चयन नहीं किया गया था. एक […]
जिप उम्मीदवार का चयन नहीं कुजू.आरा कॉलोनी निवासी रोजे करमाली, प्रकाश मुंडा, अफजल मियां, अवध सिंह, हरि करमाली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आरा उत्तरी पंचायत के शिव मंदिर के समीप हुई बैठक में किसी भी व्यक्ति को सर्वसम्मति से जिप उम्मीदवार के रूप में चयन नहीं किया गया था. एक व्यक्ति द्वारा उनका चयन बैठक में किये जाने का प्रचार किया जा रहा है. बयान में कहा गया है कि उक्त बैठक में गुप्त मतदान कर प्रत्याशी चयन करने की बात कही गयी थी.