फ्लैग-पंचायत चुनाव को लेकर चहलकदमी शुरू
फ्लैग-पंचायत चुनाव को लेकर चहलकदमी शुरू हेडिंग-आज से मिलेंगे नॉमिनेशन फॉर्म फोटो फाइल 29पीटीआर में प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोग, 29पीटीआर-डी में मुख्यालय पहुंचा बैलेट बॉक्स, 29पीटीआर-इ में जानकारी देते बीडीओप्रत्याशी प्रखंड व अंचल कार्यालय में पहुंचने लगेजाति प्रमाण-पत्र लेने के लिए दिन भर लगी रही भीड़प्रखंड में धारा 144 लागूपतरातू.पतरातू प्रखंड में पंचायत चुनाव को […]
फ्लैग-पंचायत चुनाव को लेकर चहलकदमी शुरू हेडिंग-आज से मिलेंगे नॉमिनेशन फॉर्म फोटो फाइल 29पीटीआर में प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोग, 29पीटीआर-डी में मुख्यालय पहुंचा बैलेट बॉक्स, 29पीटीआर-इ में जानकारी देते बीडीओप्रत्याशी प्रखंड व अंचल कार्यालय में पहुंचने लगेजाति प्रमाण-पत्र लेने के लिए दिन भर लगी रही भीड़प्रखंड में धारा 144 लागूपतरातू.पतरातू प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चहलकदमी तेज हो गयी है. नामांकन फॉर्म लेने व इसे भरने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेने के लिए संभावित प्रत्याशी गुरुवार को प्रखंड व अंचल कार्यालयों के चक्कर लगाते देखे गये. कई प्रत्याशी जाति प्रमाण-पत्र निर्गत कराने में लगे थे. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 42 पंचायतों के मुखिया व पंचायतों के अंतर्गत 430 वार्ड सदस्यों के नामांकन के लिए फार्म 30 अक्तूबर से प्रखंड मुख्यालय स्थित वर्किंग हॉल में दिये जायेंगे. फॉर्म पांच नवंबर तक प्राप्त किये जा सकते हैं. छह से नौ नवंबर तक नामांकन कराने की तिथि निर्धारित है. 10 से 12 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 14 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन फॉर्म जिला मुख्यालय में मिलेगा. नामांकन को लेकर तैयारी जोरों परफोटो फाइल 29पीटीआर-ए में बैरिकेडिंग संबंधी निर्देश देते बीडीओ, 29पीटीआर-बी में प्रखंड परिसर में किया गया बैरिकेडिंग नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय की बैरिकेडिंग की गयी है. प्रखंड स्थित वर्किंग हॉल को दो भागों में बांटा गया है. यहां मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया जायेगा. मुखिया पद के लिए नामांकन फॉर्म सीओ व वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ के पास जमा होंगे. नामांकन व स्क्रूटनी का समय सुबह 11 बजे से तीन बजे तक निर्धारित किया गया है. मुखिया के नामांकन के लिए अधिक से अधिक तीन वाहन का प्रयोग कर सकते हैं, जबकि वार्ड सदस्य एक भी वाहन अपने साथ नहीं लायेंगे. सभी वाहन प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर ही रहेंगे. प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक अनिवार्य है. आरक्षित पदों के लिए जमा किये जाने वाले प्रमाण पत्रों की जांच मौके पर नहीं होगी. जो प्रत्याशी प्रमाण पत्र जमा करेंगे, अगर वह बाद में गलत पाया गया, तो संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जाति प्रमाण पत्र झारखंड का ही मान्य होगा. बैलेट बॉक्स मुख्यालय पहुंचाप्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बैलेट बॉक्स पहुंच चुके हैं. पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर का उपयोग होना है. कार्यालय में पर्याप्त बैलेट बॉक्स पहुंच चुका है. पतरातू प्रखंड में 28 नवंबर को मतदान होगा. सुबह सात से दिन तीन बजे तक मतदान होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रोजाइडिंग ऑफिसर समेत तीन मतदान पदाधिकारी होंगे. प्रत्येक पांच-छह बूथ पर एक सेक्टर बनाया गया है. प्रखंड में कुल 430 मतदान केंद्रों के लिए 82 सेक्टर बनाये गये हैं. मतदान कार्य में 1720 कर्मियों को लगाया जायेगा. पंचायत चुनाव में प्रखंड अंतर्गत कुल एक लाख 36 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे. नामांकन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिनामांकन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप होंगे. विभिन्न पंचायतों के लिए छह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसमें पालू, सांकुल, पतरातू, सयाल उतरी, सयाल दक्षिणी, सयाल केके पंचायत के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी जीपीएस देवेंद्र नाथ पांडेय, सेंट्रल सौंदा, सीसीएल सौंदा, एके कोलियरी, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, जयनगर के लिए सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन चौबे, बलकुदरा, लबगा, हनुमानगढ़ी, कटिया पंचमंदिर, कटिया बस्ती, हेसला पंचायत के लिए पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, शाह कॉलोनी, कोतो, हफुआ, तालाटांड़, हरिहरपुर, बीचा के लिए कृषि पदाधिकारी अक्षयवर प्रसाद सिंह, कुरसे, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार इमलीगाछ, बुध बाजार चीफ हाउस, पटेलनगर, सुंदरनगर के लिए कनीय अभियंता भारत भूषण, भुरकुंडा, जवाहरनगर, देवरिया बस्ती, चिकोर, लपंगा, चोरघरा के लिए बीइइओ-एक जुनास टोपो समेत पाली, सांकी, डुडगी, पीरी, बारीडीह व कंडेर के लिए कनीय अभियंता रंजीत बहादुर को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मुखिया के नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी सीओ रितेश जायसवाल को बनाया गया है. पालू, सांकुल, पतरातू, सयाल उतरी, सयाल दक्षिणी, सयाल केके, सेंट्रल सौंदा, सीसीएल सौंदा, एके कोलियरी, सौंदा बस्ती, सौंदा डी, जयनगर, बलकुदरा, लबगा, हनुमान गढ़ी, कटिया पंचमंदिर, कटिया बस्ती, हेसला, शाह कॉलोनी, कोतो, हफुआ पंचायत के लिए अंचल निरीक्षक शिबू उरांव व तालाटांड़, हरिहरपुर, बीचा, कुरसे, बुधबाजार दोतल्ला, इमलीगाछ, चीफ हाउस, पटेलनगर, सुंदरनगर, भुरकुंडा, जवाहरनगर, देवरिया बस्ती, चिकोर, लपंगा, चोरघरा, पाली, सांकी, डुडगी, पीरी, बारीडीह, कंडेर पंचायत के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुभाष चंद्र मेहता को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.