आशा को पंसस उम्मीदवार बनाने का निर्णय

आशा को पंसस उम्मीदवार बनाने का निर्णय फोटो फाइल संख्या 29 कुजू ए : बैठक में उपस्थित लोग कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत की महिलाओं की बैठक गुरुवार को संजय कुमार के आवास में हुई. बैठक की अध्यक्षता राधा देवी ने की. संचालन रेणू देवी ने किया. बैठक में आरा दक्षिणी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:46 PM

आशा को पंसस उम्मीदवार बनाने का निर्णय फोटो फाइल संख्या 29 कुजू ए : बैठक में उपस्थित लोग कुजू.आरा दक्षिणी पंचायत की महिलाओं की बैठक गुरुवार को संजय कुमार के आवास में हुई. बैठक की अध्यक्षता राधा देवी ने की. संचालन रेणू देवी ने किया. बैठक में आरा दक्षिणी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के पद पर आशा देवी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया. आशा देवी का नामांकन 10 नवंबर को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में जगमंती देवी, चमेली देवी, रिंकु देवी, यशोदा देवी, जयंती देवी, सुषमा देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी, रूपा देवी, रेखा देवी, ज्योति देवी, सोनिया देवी, नमिता देवी, रीना देवी, प्रतिमा देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version