आम रास्ता खुलवाने की मांग

आम रास्ता खुलवाने की मांग 29 बीएचयू 11-रास्ता बंद कर दिये जाने से परेशान ग्रामीण.भुरकुंडा. बलकुदरा निवासी रामलखन मुंडा, जगमोहन मुंडा, संजय कुमार मुंडा ने पतरातू सीओ को आवेदन देकर घेरे गये आम रास्ता को चालू किये जाने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि वह वर्षों से पुरखों की जमीन पर बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:19 PM

आम रास्ता खुलवाने की मांग 29 बीएचयू 11-रास्ता बंद कर दिये जाने से परेशान ग्रामीण.भुरकुंडा. बलकुदरा निवासी रामलखन मुंडा, जगमोहन मुंडा, संजय कुमार मुंडा ने पतरातू सीओ को आवेदन देकर घेरे गये आम रास्ता को चालू किये जाने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि वह वर्षों से पुरखों की जमीन पर बने घर में रह रहे हैं. घर के बगल के आम रास्ता से आवागमन करते आ रहे हैं. लेकिन वहीं के धनेश्वर मुंडा ने इस रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए घेराबंदी कर दी है. इससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आवेदन में कहा गया है कि मामले पर 15 अक्तूबर को पंचायत के मुखिया ने बैठक भी की थी. लेकिन परिणाम नहीं निकला. आवेदन में अमित मुंडा, अंजलि कुमारी, लखी कुमारी, रूबी कुमारी, नेहा कुमार, मुनिया देवी, पुसनी देवी, सोमरी देवी, डूमनी देवी, डहरी देवी, रमेश मुंडा, आकाश कुमार समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version