नामांकन के इंतजार में जमीन पर बैठे रहे उम्मीदवार
नामांकन के इंतजार में जमीन पर बैठे रहे उम्मीदवार फोटो फाइल 29आर-डी-अपनी बारी आने का इंतजार करती सुनीता पोद्दार.रामगढ़. पंचाय समिति सदस्य के लिए नामांकन करने के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ी. उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक भी थे. भीड़ को लेकर अनेक लोगों को एलआरडी कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठे […]
नामांकन के इंतजार में जमीन पर बैठे रहे उम्मीदवार फोटो फाइल 29आर-डी-अपनी बारी आने का इंतजार करती सुनीता पोद्दार.रामगढ़. पंचाय समिति सदस्य के लिए नामांकन करने के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ी. उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक भी थे. भीड़ को लेकर अनेक लोगों को एलआरडी कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठे देखा गया. चितरपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने आयी सुनीता पोद्दार ने जमीन पर बैठ कर इंतजार किया.