ओवरलोडिंग ट्रकों को रोका

भुरकुंडा : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से गिद्दी क्षेत्र में आयरन स्पंज लेकर चलने वाले ट्रकों को लोगों ने गुरुवार दोपहर रिवर साइड में रोक दिया. देखते-देखते दर्जनों ट्रकें खड़ी हो गयी. लोगों का कहना था कि स्टेशन पर रेलवे रैक से आयरन स्पंज अनलोड होने के बाद उसे ट्रकों के माध्यम से गिद्दी क्षेत्र भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 AM
भुरकुंडा : भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से गिद्दी क्षेत्र में आयरन स्पंज लेकर चलने वाले ट्रकों को लोगों ने गुरुवार दोपहर रिवर साइड में रोक दिया. देखते-देखते दर्जनों ट्रकें खड़ी हो गयी. लोगों का कहना था कि स्टेशन पर रेलवे रैक से आयरन स्पंज अनलोड होने के बाद उसे ट्रकों के माध्यम से गिद्दी क्षेत्र भेजा जाता है.
लेकिन इन ट्रकों में ओवरलोडिंग के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सड़कों पर पानी तक का छिड़काव नहीं किया जाता. ट्रकों के कारण सड़क टूट गयी है. आंदोलन में संतोष पाठक, दर्शन करमाली, पिंटू साव, महावीर सिंह, बारीक अंसारी, बसंत कुमार, यूसुफ राय, प्रदीप साहू, सतीश ठाकुर, गंगा राय, छोटेलाल, रवि मिर्धा, जयपाल आदि शामिल थे.
वार्ता के बाद छोड़े गये ट्रक : भुरकुंडा थाना परिसर में वार्ता के बाद आंदोलन को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वार्ता मेंआंदोलनकारी व पुलिस के लोग शामिल थे. वार्ता में ट्रांसपोर्टरों ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. लेकिन रोड मरम्मत के मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद रविवार को वार्ता का निर्णय लिया गया. वार्ता में ट्रांसपोर्टरों की ओर से सुनील सिंह, हरि साव समेत संचालन समिति के जगदीश बेदिया, सुरेंद्र राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version