टाटा नेशनल कस्टमर डे मना

टाटा नेशनल कस्टमर डे मना पर्यावरण पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजनरामगढ़. रामगढ़ कॉलेज के समीप स्थित आकाश मोटर्स में शुक्रवार को टाटा नेशनल कस्टमर डे का आयोजन किया गया. इस दौरान कंपनी के पदधारियों ने कस्टमर को टाटा के प्रोडक्ट्स व उसके रखरखाव की जानकारी दी. मौके पर कंपनी के एएसएम अवधेश शर्मा व सीएसएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

टाटा नेशनल कस्टमर डे मना पर्यावरण पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजनरामगढ़. रामगढ़ कॉलेज के समीप स्थित आकाश मोटर्स में शुक्रवार को टाटा नेशनल कस्टमर डे का आयोजन किया गया. इस दौरान कंपनी के पदधारियों ने कस्टमर को टाटा के प्रोडक्ट्स व उसके रखरखाव की जानकारी दी. मौके पर कंपनी के एएसएम अवधेश शर्मा व सीएसएम सुर्दशन चक्रवर्ती मौजूद थे. दोनों ने पाैधरोपण किया. इस दौरान पर्यावरण पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आकाश मोटर्स व कस्टमर के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम मनीता नायक, द्वितीय तारामनी उरांव व तृतीय अलीशा कीर्ति मिंज को पुरस्कृत किया गया. माैके पर अर्चना महतो, दामोदर महतो, राजीव रंजन, आराधना देवी, उत्तम कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, दिनेश, ब्रजेश, तबरेज, मनुवर आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version