लीड) बिरहोर महिला की मौत

लीड) बिरहोर महिला की मौत किसी बात को लेकर पति से अनबन हुई थी चार दिन से खाना छोड़ दिया थाघाटोटांड़.मांडू प्रखंड अंर्तगत बसंतपुर पंचायत के बिरहोर टोला में रहनेवाली बिरहोर महिला विलासो देवी (45वर्ष) की मौत गुरुवार को हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी माैत हुई है. विलासो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:24 PM

लीड) बिरहोर महिला की मौत किसी बात को लेकर पति से अनबन हुई थी चार दिन से खाना छोड़ दिया थाघाटोटांड़.मांडू प्रखंड अंर्तगत बसंतपुर पंचायत के बिरहोर टोला में रहनेवाली बिरहोर महिला विलासो देवी (45वर्ष) की मौत गुरुवार को हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी माैत हुई है. विलासो देवी के पति सोमरा बिरहोर सहित बिरहोर टोला के कई लोगों ने बताया कि विलासो देवी का अनबन उसके पति के साथ हुई थी. इससे नाराज होकर विलासो देवी ने पिछले चार दिनों से भोजन करना छोड़ दिया था. काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. गुरुवार को वह खाली पेट अधिक शराब पी कर सो गयी. कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. उसका अंतिम संस्कार पास केे ही जंगल में कर दिया गया. गाैरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही बिफइया बिरहोर की पत्नी की मौत भी अधिक शराब पीने से हो गयी थी. इस बाबत कई लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ लोग महुआ शराब बना कर बेचते हैं. इसके पीने से लोगों की माैत हो रही है.

Next Article

Exit mobile version