लीड के साथ) दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे…
लीड के साथ) दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे… 30बीएचयू-4-पूजा के दौरान दीपक जलाती सुहागिनें.सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत.सुहागिनों ने सोलहों शृंगार कर देवी गौरी की पूजा कीभुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना की. रिवर […]
लीड के साथ) दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे… 30बीएचयू-4-पूजा के दौरान दीपक जलाती सुहागिनें.सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत.सुहागिनों ने सोलहों शृंगार कर देवी गौरी की पूजा कीभुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना की. रिवर साइड में प्रवीण शर्मा के आवास पर सुहागिनों ने सोलहों शृंगार कर देवी गौरी की पूजा की. सुबह सुहागिनों ने देवी की सगरी निकाल कर ब्राह्मणों व सुहागिनों के बीच बांटा. पूजा में देवी की कथा सुनी गयी. पारंपरिक गीतों के बीच करवा बांटा गया. देर शाम चांद देखने के बाद पति के हाथों जल सेवन कर व्रत तोड़ा. मौके पर सुषमा शर्मा, रिंकी अग्रवाल, मंजु शर्मा, सतीश प्रभा सहराजा, ममता सहराजा, सुमन त्रेहन, मुन्नी श्रीवास्तव आदि शामिल थीं.