जिप के 13 व पंसस के 97 नामांकन
जिप के 13 व पंसस के 97 नामांकन चितरपुर, दुलमी व गोला फोटो फाइल 30आर-डी-जिप सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करते राजेंद्र महतो.रामगढ़. दुलमी, चितरपुर व गोला प्रखंड में पहले चरण में नामांकन की आज अंतिम तिथि थी. अंतिम दिन दुलमी प्रखड से जिप सदस्य के लिए पांच लोगों राजेंद्र महतो, डॉ अब्दुल वकील, वैद्यनाथ […]
जिप के 13 व पंसस के 97 नामांकन चितरपुर, दुलमी व गोला फोटो फाइल 30आर-डी-जिप सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करते राजेंद्र महतो.रामगढ़. दुलमी, चितरपुर व गोला प्रखंड में पहले चरण में नामांकन की आज अंतिम तिथि थी. अंतिम दिन दुलमी प्रखड से जिप सदस्य के लिए पांच लोगों राजेंद्र महतो, डॉ अब्दुल वकील, वैद्यनाथ महतो, महेश महतो व प्रेम कुमार महतो, चितरपुर प्रखंड के भाग 11 से एक योगेश महतो, चितरपुर प्रखंड के भाग 12 से तीन शहबाज अहमद, अरविंद कुमार सिंह व ठाकुर प्रेतनाथ सिंह तथा गोला प्रखंड के भाग 13 से सुनीता देवी, गोला प्रखंड के भाग 14 से बुलटी देवी, गोला के भाग 15 से कपिलदेव मुंडा व सुंदरालाल बेदिया ने नामांकन दाखिल किया. तीन प्रखंडों के छह जिप सदस्य के पदों के लिए 64 लोगों ने किया नामांकनत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोला प्रखंड से तीन, चितरपुर प्रखंड से दो तथा दुलमी प्रखंड से एक पद जिला परिषद के सदस्य के लिए हैं. गोला प्रखंड के भाग 13 से छह, भाग 14 से सात तथा भाग 15 से चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. चितरपुर प्रखंड के भाग 11 से 13 व भाग 12 से नौ लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. दुलमी प्रखंड के भाग 10 से 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. आज दुलमी व चितरपुर प्रखंड के जिप सदस्यों के नामांकन पत्रों की होगी जांच31 अक्तूबर को जिला परिषद के लिए दुलमी के एक व चितरपुर के दो पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. दिन के 11 बजे से दुलमी प्रखंड व दिन के 12 बजे से चितरपुर प्रखंड के जिप सदस्य के लिए दाखिल किये नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. दो नवंबर को गोला प्रखंड के तीन पदों के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच दिन के 11 बजे से होगी. नामांकन पत्रों की जांच के समय प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद रह सकते हैं.