जीवन में खेलकूद जरूरी : मुखिया

जीवन में खेलकूद जरूरी : मुखिया 30 कुजू सी : प्रतियोगिता में शामिल बच्चे बलसगरा. केएम इंटर कॉलेज सह एसबी पटेल महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. शुभारंभ महाविद्यालय प्रभारी सुदर्शन महतो व सचिव जीतू कुमार ने किया. पंचायत के मुखिया रंजीत गंझू ने कहा कि खेलकूद जीवन का अहम पहलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:25 PM

जीवन में खेलकूद जरूरी : मुखिया 30 कुजू सी : प्रतियोगिता में शामिल बच्चे बलसगरा. केएम इंटर कॉलेज सह एसबी पटेल महाविद्यालय के प्रांगण में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. शुभारंभ महाविद्यालय प्रभारी सुदर्शन महतो व सचिव जीतू कुमार ने किया. पंचायत के मुखिया रंजीत गंझू ने कहा कि खेलकूद जीवन का अहम पहलू है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है. छात्र-छात्राओं के लिए 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ हुई. जिसमें क्रमश: योगेंद्र कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, अशोक कुमार प्रथम रहे. जबकि छात्राओं में क्रमश: रिंकी कुमारी, पारो कुमारी एवं ममता कुमारी अव्वल रहीं. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी महतो, पटेल बिहारी, सैनुल अंसारी, महेंद्र पाठक, प्रदीप कुमार, ढुलेश्वर प्रसाद, राजकिशोर महतो, महावीर राम, ओमप्रकाश महतो, मनोज कुमार, नागेश्वर महतो, देवनारायण राम, काजल कुमारी, मोहनी कुमारी, शमा परवीन के अलावे सुरेश राम, नागेश्वर प्रजापति, सिकंदर महतो, बसंत प्रजापति, बच्चनदेव महतो, कपिलदेव महतो आदि मौजूद थे.