डीजल शेड का निरीक्षण किया

डीजल शेड का निरीक्षण किया पतरातू. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के चीफ मेकेनिकल पावर इंजीनियर डीजल यूएफ कुजूर ने शुक्रवार को पतरातू डीजल शेड का दौरा किया. पतरातू पहुंचने के बाद उन्होंने डीजल शेड में हो रहे कार्यों को देखा. साथ ही क्रिया -कलापों की जानकारी ली. उन्होंने शेड स्थित ट्रेनिंग स्कूल का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:25 PM

डीजल शेड का निरीक्षण किया पतरातू. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के चीफ मेकेनिकल पावर इंजीनियर डीजल यूएफ कुजूर ने शुक्रवार को पतरातू डीजल शेड का दौरा किया. पतरातू पहुंचने के बाद उन्होंने डीजल शेड में हो रहे कार्यों को देखा. साथ ही क्रिया -कलापों की जानकारी ली. उन्होंने शेड स्थित ट्रेनिंग स्कूल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों व सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर शेड की समस्याओं व कमियों के संबंध में जानकारी ली. मौके पर सीनियर डीएमइ एमएम पंडित, डीएमइ मोहन राम, एएमइ पंकज कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, ए आरिया, एएनएम सीबी दीक्षित, आरएन तिवारी, निलेश राय, पारस कुमार, यूके सिंह, एनएम अंसारी, बबन तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version