profilePicture

एथलेटक्सि में जुबिली कॉलेज का परचम

एथलेटिक्स में जुबिली कॉलेज का परचम 30बीएचयू-1-प्राचार्य के साथ विजेता खिलाड़ी.ऑल इंडिया विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लि आनंद तिग्गा का चयन.भुरकुंडा. विभावि द्वारा आयोजित 23 वां दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में हुआ. प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के खिलाड़ियों ने सात मेडल प्राप्त कर कॉलेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:25 PM

एथलेटिक्स में जुबिली कॉलेज का परचम 30बीएचयू-1-प्राचार्य के साथ विजेता खिलाड़ी.ऑल इंडिया विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लि आनंद तिग्गा का चयन.भुरकुंडा. विभावि द्वारा आयोजित 23 वां दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में हुआ. प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के खिलाड़ियों ने सात मेडल प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है. धनबाद में 27-28 अक्तूबर तक चली इस प्रतियोगिता में कॉलेज के आनंद तिग्गा ने चार सौ मी दौड़ में प्रथम, पवन कुमार शर्मा ने डिस्कस थ्रो में द्वितीय, पवन ने ही शॉटपूट में द्वितीय, कवि मुंडा ने चार गुणा सौ रिले दौड़ में तीसरा स्थान, राजेश करमाली ने चार गुणा सौ रिले दौड़ में तीसरा स्थान, जय मेहरा ने चार गुणा सौ रिले दौड़ में तीसरा, आनंद तिग्गा ने चार गुणा सौ रिले दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शुक्रवार को कॉलेज परिसर में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य आरके दास ने कहा कि कॉलेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है. स्नातक खंड दो के आनंद तिग्गा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. आनंद का चयन ऑल इंडिया विवि एथलेटिक्स के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि आनंद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा. प्रतियोगिता जनवरी 2016 में पटियाला में आयोजित होगी. मौके पर कॉलेज के प्रो यूएस पांडेय, प्रो एसएस पांडेय, डॉ विभाग राय, डॉ मंजूर अहमद, प्रो कलामुद्दीन, प्रो एके सिंह झा,प्रो आलोक कुमार, प्रो राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version