मतदाता सूची खरीदनेवालों की लगी भीड़

मतदाता सूची खरीदनेवालों की लगी भीड़ अोके…फोटो फाइल संख्या 30 कुजू जी: मतदाता सूची वितरण करते कर्मी मांडू. प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को लगाये गये स्टॉल में मतदाता सूची खरीदनेवालों की भीड़ लगी रही. बीडीओ के निर्देश पर जीपीएस सुनील कुमार ने स्टॉल लगाकर मतदाता सूची की ब्रिकी निर्धारित शुल्क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:25 PM

मतदाता सूची खरीदनेवालों की लगी भीड़ अोके…फोटो फाइल संख्या 30 कुजू जी: मतदाता सूची वितरण करते कर्मी मांडू. प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को लगाये गये स्टॉल में मतदाता सूची खरीदनेवालों की भीड़ लगी रही. बीडीओ के निर्देश पर जीपीएस सुनील कुमार ने स्टॉल लगाकर मतदाता सूची की ब्रिकी निर्धारित शुल्क पर की. जीपीएस ने बताया कि मतदाता सूची की बिक्री पांच नवंबर तक स्टॉल में की जायेगी. इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शुल्क व्यय कर मतदाता सूची प्राप्त कर सकते हैं. समाचार लिखे जाने तक स्टॉल में 77 लोगों के बीच मतदाता सूची का वितरण किया गया था. प्रखंड में मुखिया पद सामान्य के लिए नामांकन शुल्क 250 और महिला समेत आरक्षित के लिए 125 रुपये नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है. वार्ड सदस्य के लिए 100 व महिला समेत आरक्षित के लिए 50 रुपये निर्धारित है. उक्त जानकारी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ जयकुमार राम ने दी.