Advertisement
प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम की विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन रामगढ़ : भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (सत्र 2014-15) का आयोजन किया गया. दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुआ. उदघाटन समारोह में […]
इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम की विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन
रामगढ़ : भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (सत्र 2014-15) का आयोजन किया गया. दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुआ.
उदघाटन समारोह में रामगढ़ जिला के उपायुक्त ए दोड्डे व विशिष्ट अतिथि प्रतियोगिता के जूरी सदस्य सह विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के शिक्षक उपस्थित थे. इसमें डॉ डीएन साधू, डॉ कौशलेंद्र कुमार, डॉ इंद्रजीत, डॉ एके साहा, डॉ आरके द्विवेदी, डॉ विपिन कुमार, डॉ किशोर कुमार गुप्ता, डॉ विश्वजीत, डॉ रेणु पाठक व डॉ अरुण कुमार मिश्रा शामिल थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने की. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह व सभी विशिष्ट अतिथियों ने किया. इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में 245 मॉडल पेश किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement