जिप उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क
जिप उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिप उम्मीदवार मदन महतो उर्फ सुरेश कुमार महतो ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लईयो उत्तरी दक्षिणी, इचाकडीह व केदला मध्य व उत्तरी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से सहयोग की अपील की. मौके पर पंकज सिंह, राजेंद्र पासवान, […]
जिप उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क घाटोटांड़. मांडू भाग दो के जिप उम्मीदवार मदन महतो उर्फ सुरेश कुमार महतो ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लईयो उत्तरी दक्षिणी, इचाकडीह व केदला मध्य व उत्तरी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से सहयोग की अपील की. मौके पर पंकज सिंह, राजेंद्र पासवान, निरंजन साव, अरविंद केसरी, बैजनाथ महतो, निर्मल महतो, संतोष पटेल, उमेश कुमार, पोदिना साव आदि शामिल थे .