योग व जुडो प्रतियोगिता शुरू

योग व जुडो प्रतियोगिता शुरू31 कुजू ओ: दीप प्रज्जवलित करते अतिथि.कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के जोनलस्तर की योग व जुडो प्रतियोगिता शुरू हुआ. मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रक्षेत्र निदेशक उर्मिला सिंह ने इसका उदघाटन किया. प्राचार्य आरके राय, एचके मिश्रा, एसके मिश्रा, एमके सिन्हा, एस प्रसाद, एनके अयंगर, गया प्रसाद आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:23 PM

योग व जुडो प्रतियोगिता शुरू31 कुजू ओ: दीप प्रज्जवलित करते अतिथि.कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के जोनलस्तर की योग व जुडो प्रतियोगिता शुरू हुआ. मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रक्षेत्र निदेशक उर्मिला सिंह ने इसका उदघाटन किया. प्राचार्य आरके राय, एचके मिश्रा, एसके मिश्रा, एमके सिन्हा, एस प्रसाद, एनके अयंगर, गया प्रसाद आदि गणमान्य अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार मिश्र द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को ध्यान में रखकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये. उर्मिला सिंह ने अनुशासन व आत्म नियंत्रण पर बल देते हुए सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को घोषित किया जायेगा. मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा हरियाणवी नृत्य व फ्यूजन डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन एसएन पांडेय, केएम झा व अविनाश सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version