चितरपुर, गोला व दुलमी में स्क्रूटनी शुरू
चितरपुर, गोला व दुलमी में स्क्रूटनी शुरू चितरपुर/गोला/दुलमी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चितरपुर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्क्रूटनी शुरू कर दिया गया है. इस प्रखंड में विभिन्न पंचायतों से कुल 85 मुखिया व 256 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन कराया गया है. उधर, गोला व दुलमी प्रखंड में भी स्क्रूटनी […]
चितरपुर, गोला व दुलमी में स्क्रूटनी शुरू चितरपुर/गोला/दुलमी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चितरपुर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्क्रूटनी शुरू कर दिया गया है. इस प्रखंड में विभिन्न पंचायतों से कुल 85 मुखिया व 256 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन कराया गया है. उधर, गोला व दुलमी प्रखंड में भी स्क्रूटनी कार्य किया जा रहा है. स्क्रूटनी कार्य दो नवंबर तक किया जायेगा. इसके बाद तीन व चार नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद पांच नवंबर को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आंवटन किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी: रामगढ़ डीडीसी किशोर कुमार ने गोला, चितरपुर व दुलमी प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है. गांव का चुनाव है. इसमें ग्रामीण भी सहयोग करे. मौके पर बीडीओ विकास तिर्की, गोला बीडीओ पवन कुमार, दुलमी बीडीओ मो असलम आदि मौजूद थे.