पटेल राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक
पटेल राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक31 पीटीआर-डी में- मार्ल्यापण करते मुख्य अतिथि. पतरातू. पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में जनता नगर स्थित पटेल स्मारक स्थल पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बच्चू नारायण ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान […]
पटेल राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक31 पीटीआर-डी में- मार्ल्यापण करते मुख्य अतिथि. पतरातू. पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में जनता नगर स्थित पटेल स्मारक स्थल पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बच्चू नारायण ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी. इसके बाद वारिश पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. मुख्य अतिथि बच्चू नारायण समेत वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला. जीएम ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक हैं. उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देश को नई राह दिखायी. मौके पर नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, डॉ लाहा, डॉ योगेंद्र पटेल, डॉ सौरभ कुमार, डॉ डीबी लाल, मोती जी द्वारा लोगों की चिकित्सकीय जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में सुनील कुमार राव, सुजीत कुमार, मुन्ना कुमार राव, राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सहयोग किया गया. अध्यक्षता निरंजन लाल व संचालन सुजीत पटेल ने की. मौके पर मुख्य अभियंता अक्षय कुमार, अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार, मुखिया किशोर कुमार महतो, दिलीप सिंह, नगीना देवी, जीवन कुमार, नरेश महतो, सहदेव सिंह, शशिकांत चौधरी, किशोर कुमार, सुनील प्रसाद, हरि ओम नारायण, गणेश ठाकुर, पारसनाथ, राकेश दुबे, शिवम कुमार, मनोज वर्मा, रवि कुमार, रंजीत कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे.