लीड… याद किये गये सरदार पटेलपटेल छात्रावास में मनायी गयी पटेल जयंती 600 देशी रियासतों का भारतीय संघ में पटेल ने कराया विलय: सुदेश पटेल ने देश को मजबूत आकार दिया: मंत्री 31आर-के-दीप जला जयंती समारोह का उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 31आर-एल- उपस्थित लोग.रामगढ़. कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में शनिवार को पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया अर्चना महतो व संचालन चिंतामणि पटेल ने किया. समारोह का उदघाटन विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, विधायक जगरनाथ महतो, योगेंद्र प्रसाद, विधायक नागेंद्र महतो, विधायक विकास सिंह मुंडा, पूर्व विधायक खीरू महतो, रौशनलाल चौधरी, पंसस लाजवंती देवी शामिल थे. मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश के 600 देशी रियासतों को भारतीय संघ में विलय कराया. यह उनकी लौह इच्छा शक्ति का परिचायक है. इनके कौशल नेतृत्व के कारण हैदराबाद व कश्मीर का भारत में विलय हुआ. कहा सरदार पटेल को लौह पुरुष के रूप में सदैव याद किया जायेगा. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश को एक मजबूत आकार दिया. उन्होंने कहा कि पटेल छात्रावास में शेड बनाया जायेगा. साथ ही पटेल चौक पर भव्य मूर्ति लगायी जायेगी. मौके पर विधायक विकास सिंह मुंडा, विधायक जगरनाथ महतो, विधायक योगेंद्र प्रसाद, लाजवंती देवी, पूरनी देवी, चित्रगुप्त महतो, मनोज कुमार महतो आदि ने संबोधित किया. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शीतल प्रसाद, देवधारी महतो, दामोदर महतो, मंजु देवी, नरेश महतो, भुनेश्वर महतो, शोभाराम महतो, महेंद्र कुमार महतो, मुकेश कुमार , जयशंकर प्रसाद, राजेंद्र महतो, दिया महतो, राजेश नागी, कालीचरण महतो, नंदकिशोर महतो, ब्रह्मदेव महतो, लालबिहारी महतो, रमेश महतो, तेजपाल महतो, खिरोधर महतो, शिवनारायण महतो, गोविंद महतो, सुरेश महतो, डब्लू महतो, धनेश्वर महतो, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
लीड… याद किये गये सरदार पटेल
लीड… याद किये गये सरदार पटेलपटेल छात्रावास में मनायी गयी पटेल जयंती 600 देशी रियासतों का भारतीय संघ में पटेल ने कराया विलय: सुदेश पटेल ने देश को मजबूत आकार दिया: मंत्री 31आर-के-दीप जला जयंती समारोह का उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 31आर-एल- उपस्थित लोग.रामगढ़. कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में शनिवार को पटेल जयंती समारोह […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
