अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामसभा हुई
अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामसभा हुई31 कुजू एन: ग्रामसभा में उपस्थित लोग.कुजू. तोपा व पिंडरा परियोनजा के विस्तारीकरण को लेकर रैयतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए शनिवार को ग्राम डटमा में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा के माध्यम से 102.38 हेक्टेयर वन भूमि व 65.60 हेक्टेयर गैरमजरूआ भूमि का अनापत्ति प्रमाण […]
अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामसभा हुई31 कुजू एन: ग्रामसभा में उपस्थित लोग.कुजू. तोपा व पिंडरा परियोनजा के विस्तारीकरण को लेकर रैयतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए शनिवार को ग्राम डटमा में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा के माध्यम से 102.38 हेक्टेयर वन भूमि व 65.60 हेक्टेयर गैरमजरूआ भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र रैयतों से मांगा गया. तोपा पीओ एके सिंह ने बताया कि दोनों परियोजना के विस्तारीकरण की दिशा में पड़नेवाले जंगल, झाड़ व वन भूमि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र रैयतों का लेना जरूरी है. ऐसे में जिन रैयतों के पास वन व गैरमजरूआ भूमि से संबंधित कागजात, पटा अथवा दखल हो वे परियोजना कार्यालय में दावा प्रस्तुत कर सकते है. उन्हें आईएंडआर पॉलोसी के तहत लाभ दिया जायेगा. मौके पर ग्रामीणों ने दोनों परियोजना प्रबंधन पर भेदभाव की नीति अपनाने, सीएसआर व सीडी से मिलने वाली लाभ से ग्राम डटमा को वंचित रखने का आरोप लगाया. दोनों परियोजना के पीओ ने ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. अध्यक्षता पीओ एके सिंह व संचालन पंचायत मुखिया निर्मल करमाली तथा शंकर प्रसाद ने किया. मौके पर पिंडरा पीओ संजीव कुमार, एसओ (पीएंडपी) आरके शर्मा, एसओ सर्वे पी कुमार, खान प्रबंधक एसके दत्ता व एस सत्यनारायण, सर्वे ऑफिसर रामजी प्रसाद अधिकारी सुदर्शन शर्मा, सुशील कुमार, नरेश चौधरी, सीओ प्रतिनिधि राजस्व कर्मचारी राम रतन पांडेय, रैयतों की ओर से दिनेश्वर साहू, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, महालाल मांझी, राम भजनलाल महतो, सुनील कुमार, जगदीश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, सरजू साव, राजेंद्र प्रसाद, भीमशंकर प्रसाद, वीरेंद्र साहू आदि मौजूद थे.