लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में नंद किशोर गंझू काे गिरफ्तार किया है. मुख्यालय डीएसपी विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पिठोरिया के मोढ़ा गांव में कांके के संवेदक शंभु प्रसाद यादव द्वारा एक कराेड़ की लागत से पुल बनया जा रहा है. झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा के जोनल कमांडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 2:36 AM

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू पुलिस ने लेवी मांगने के आरोप में नंद किशोर गंझू काे गिरफ्तार किया है. मुख्यालय डीएसपी विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पिठोरिया के मोढ़ा गांव में कांके के संवेदक शंभु प्रसाद यादव द्वारा एक कराेड़ की लागत से पुल बनया जा रहा है.

झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा के जोनल कमांडर दीपक सिंह द्वारा ठेकेदार से पांच प्रतिशत लेवी मांगी गयी थी. लेवी के लिए संवेदक को भेजे गये पत्र में मोबाइल नंबर 9973333240 पर संपर्क किये बिना काम बंद रखने की धमकी दी गयी थी. ठेकेदार ने दो मुंशी सुकरा उरांव व विष्णु लोहरा को बातचीत के लिए भेजा था. बातचीत के लिए तालाटांड़ स्थित दुधिया गढ़ा में स्थान तय हुआ था.

माेरचा के नंद किशोर गंझू, विकास राम व एक अन्य बातचीत के लिए पहुंचे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर नंद किशोर गंझू को गिरफ्तार कर लिया. अन्य भागने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने विकास राम की बाइक समेत पुलिस ने दाे माेटरसाइकिल जब्त की है.

Next Article

Exit mobile version