एकता दिवस पर शपथ दिलायी
एकता दिवस पर शपथ दिलायी रजरप्पा.रजरप्पा वाशरी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीनियर मैनेजर पीसी झा ने अधिकारियों व कामगारों को शपथ दिलायी. इसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताये गये मार्ग पर चलने की बात कही गयी. मौके पर सीनियर ऑफिसर पर्सनल पीएन मिश्रा, पीके परिहार, नारायण महतो, सौरभ […]
एकता दिवस पर शपथ दिलायी रजरप्पा.रजरप्पा वाशरी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीनियर मैनेजर पीसी झा ने अधिकारियों व कामगारों को शपथ दिलायी. इसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताये गये मार्ग पर चलने की बात कही गयी. मौके पर सीनियर ऑफिसर पर्सनल पीएन मिश्रा, पीके परिहार, नारायण महतो, सौरभ पाल, लक्ष्मीकांत महतो, एसएस दास, संतोष कुमार आदि शामिल थे.