कुमेश्वर ने जनसंपर्क चलाया
कुमेश्वर ने जनसंपर्क चलायाफोटो 1गिद्दी9-कुमेश्वर महतो गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार कुमेश्वर महतो ने रविवार को होसिर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिप उम्मीदवार कुमेश्वर महतो ने कहा कि डाड़ी भाग एक क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. सिंचाई का कोई साधन नहीं है. रबोध […]
कुमेश्वर ने जनसंपर्क चलायाफोटो 1गिद्दी9-कुमेश्वर महतो गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार कुमेश्वर महतो ने रविवार को होसिर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. जिप उम्मीदवार कुमेश्वर महतो ने कहा कि डाड़ी भाग एक क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. सिंचाई का कोई साधन नहीं है. रबोध पंचायत में पानी की समस्या है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्हें सभी वर्गो का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता उन्हें विजयी बनायेगी, तो क्षेत्र की दशा व दिशा बदल देंगे. जनसंपर्क अभियान में सेवालाल महतो, युगलकिशोर महतो, दौलत महतो, दिनेश्वर महतो आदि शामिल थे.