क्षेत्र का विकास करेंगे : गोपाल
क्षेत्र का विकास करेंगे : गोपाल फोटो फाइल : 1 चितरपुर एम दौरा में शामिल जिप प्रत्याशी व अन्यचितरपुर.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी गोपाल चौधरी रविवार को मायल पंचायत के विभिन्न मुहल्लों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि दबे कुचले लोगों को […]
क्षेत्र का विकास करेंगे : गोपाल फोटो फाइल : 1 चितरपुर एम दौरा में शामिल जिप प्रत्याशी व अन्यचितरपुर.चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी गोपाल चौधरी रविवार को मायल पंचायत के विभिन्न मुहल्लों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि दबे कुचले लोगों को उनका अधिकार दिलाया जायेगा. उन्होंने रविदास, टोला, कुरमी टोला, मुसलिम टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर अमृतलाल मुंडा, महेंद्र महतो, संतोष साहु, सतीश महतो, वियज रविदास, सुनीता देवी, अनिता देवी, मीना देवी, साबो देवी आदि मौजूद थे.