लखनलाल के समर्थन का नर्णिय
लखनलाल के समर्थन का निर्णयफोटो 1गिद्दी8-बैठक में उपस्थित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार लखनलाल महतो ने रविवार को बुंडू गांव में बैठक की. इसकी अध्यक्षता दीपक ने की. बैठक में जिप उम्मीदवार लखनलाल महतो ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जनता उन्हें विजयी बनायेगी, तो क्षेत्र में विकास कार्य लोगों के अनुरूप […]
लखनलाल के समर्थन का निर्णयफोटो 1गिद्दी8-बैठक में उपस्थित ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी भाग दो के जिप उम्मीदवार लखनलाल महतो ने रविवार को बुंडू गांव में बैठक की. इसकी अध्यक्षता दीपक ने की. बैठक में जिप उम्मीदवार लखनलाल महतो ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जनता उन्हें विजयी बनायेगी, तो क्षेत्र में विकास कार्य लोगों के अनुरूप करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों में उन्हें सभी वर्गों का अपार समर्थन मिल रहा है. बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से जिप उम्मीदवार लखनलाल महतो को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया. बैठक में कुंदन, राजेश्वर महतो, राजेश टुडू, अरूण लाल, शिवजी बेसरा, लालजी, जीतेंद्र सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.